MP Wheather Update: मौसम ने ली करवट, अगले दो-तीन दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम

मौसम का बदला मिजाज, बारिश से कहीं आफत तो कहीं राहत

1013
MP Weather

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

प्रदेश के कई स्थानों पर आज सुबह बारिश के समाचार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो-तीन दिन तक बारिश और ठंड का मौसम जारी रहेगा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश के कई स्थानों पर ठंड बढ़ गई है।

हालांकि यह बारिश रबी फसल के लिए अच्छी बताई गई है लेकिन कई स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना भी व्यक्त की गई है। हम यह कहेंगे कि यह बारिश किसी के लिए आफत तो किसी के लिए राहत बनकर आई है।

प्रदेश में भोपाल सहित कई स्थानों पर कोहरा छाया हुआ है, काले बादल दिखाई दे रहे हैं और सूर्य देवता के दर्शन अभी तक नहीं हुए हैं।

कहीं कहीं बारिश भी हुई है। इससे ठंड तो बड़ी ही है साथ ही बारिश के बीच कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।