MPPSC-2019 : फिर होने वाली मुख्य परीक्षा के आवेदन 22 तक लिए जाएंगे!
Indore : पीएससी की दोबारा होने वाली 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तीन दिन बचे हैं। जो अब तक आवेदन नहीं कर सके उनके लिए 22 फरवरी तक मौका है।
परीक्षा के लिए 10 अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड हो सकेंगे। 15 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 10 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। 20 अप्रैल तक यह परीक्षा चलेगी। इंदौर, भोपाल ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडाेल, छिंदवाड़ा, सतना में परीक्षा हाेगी।
कब कौन-सा पर्चा होगा
15 अप्रैल को सामान्य अध्ययन-1 परचा हाेगा। इसका समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
16 अप्रैल को सामान्य अध्ययन-2 विषय का पर्चा हाेगा। इसका समय भी सुबह 10 से 1 बजे तक रहेगा।
17 अप्रैल को सामान्य अध्ययन- 3 और 18 अप्रैल को सामान्य अध्ययन- 4 का पर्चा हाेगा। इसका समय भी सुबह 10 से 1 बजे तक हाेगा।
19 अप्रैल को सामान्य हिंदी विषय का पर्चा हाेगा। इसका समय भी सुबह 10 से 1 रहेगा।
20 अप्रैल को अंतिम पर्चा हिंदी निबंध लेखन का हाेगा। इसका समय दो घंटे 10 से 12 बजे तक रहेगा।
तीन साल से अटकी है नियुक्तियां
राज्य सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी। तब से अब तक अलग-अलग तकनीकी कारणों व विवादाें के चलते नियुक्तियां नहीं हो सकीं। हालांकि, 1918 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए चयनित हो चुके थे और मार्च 2022 में उनके इंटरव्यू भी प्रस्तावित थे, लेकिन अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। फिर कोर्ट ने निर्णय दिया था कि प्री-परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी कर मुख्य परीक्षा भी दोबारा ली जाए। लेकिन, पहले परीक्षा देकर इंटरव्यू के लिए चयनित हो चुके अभ्यर्थियों ने याचिका लगाई थी और कहा था कि जब वे एक बार मुख्य परीक्षा दे चुके हैं वो दोबारा क्यों दें? कोर्ट के निर्णय के बाद अब पीएससी करीब 2700 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित कर रहा है।