MPPSC 2022; 96 पदों पर निकली है भर्ती, मंगलवार से शुरू आवेदन

886

इंदौर । मध्य प्रदेश के युवाओं (MP Government Jobs 2022) के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। एमपी लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC) इंदौर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के लिए निश्चेतना विशेषज्ञ 2022 (Anesthesia Specialist-2022) के 96 पदों पर भर्ती निकाली है।इसके आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 6 सितंबर को शुरू होगी और अक्टूबर तक चलेगी।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते है। एनएसथीसिया स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन क्रमांक 08/2022 द्वारा जारी किया गया है। निश्चेतना विशेषज्ञ, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत राजपत्रित (प्रथम श्रेणी) अस्थाई पद है। जिसका वेतनमान 15600-39100+ 6600 ग्रेड पे ( छठे वेतन आयोग अनुसार, सातवें वेतन में तत्स्थानी वेतनमान प्राप्त होंगे।

MP Government Job-MPPSC Recruitment 2022
कुल पद– 96

Details of Posts

अनारक्षित वर्ग( UG) के- 26 पद
अनुसूचित जाति(SC) के -15 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) के- 19 पद
ओबीसी( OBC) के -26 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS) के- 10 पद आरक्षित हैं
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। आयु गणना करने की तिथि- 1 जनवरी 2023 है। मध्यप्रदेश के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 32 है तथा मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 06 है।

Qualification-

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा/ सी.पी.एस डिप्लोमा अथवा समतुल्य अर्हता अथवा
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री
अथवा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में सुपर स्पेशलिटी डिग्री/ डिप्लोमा।
समतुल्य अर्हता- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा प्राप्त विदेशी उपाधि उपाधिधारी
वांछनीय अर्हता मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थाई पंजीयन
वेतनमान-15600-39100+ 6600 ग्रेड पे ( छठे वेतन आयोग अनुसार, सातवें वेतन में तत्स्थानी वेतनमान )

Important Dates-

विज्ञापन जारी करने की दिनांक- 29 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 6 सितंबर 2022 (दोपहर 12:00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2022
आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा की अंतिम तिथि -17 अक्टूबर 2022
आवेदन में संशोधन- 11 सितंबर से 7 अक्टूबर तक