
MPPSC 2023: उदयगढ़ की बेटी Manisha Ajmersingh Rawat बनी BDO
ALIRAJPUR: विद्या भारती मालवा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, दशहरा मैदान, आलीराजपुर की पूर्व छात्रा मनीषा अजमेरसिंह रावत ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2023 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर जिले और विद्यालय का नाम प्रदेशभर में गौरवान्वित किया है।
जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ जनपद क्षेत्र के छोटे से ग्राम छोटा इटारा (बोरझाड़) की बेटी मनीषा ने कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय के दम पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में विकासखंड अधिकारी (BDO) पद पर सफलता हासिल की है।
मनीषा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिन्दी माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर, आलीराजपुर में प्राप्त की थी। वर्ष 2010 में उन्होंने हाई स्कूल परीक्षा में श्रेष्ठ अंक हासिल कर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया था। शिक्षा के प्रति उनकी लगन और अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय समिति की अध्यक्ष पुष्पलता शाह, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव रोमिल जैन, कोषाध्यक्ष प्रतीक राठौड़, सह-सचिव संयम गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य जवाहरलाल जैन, सतीश भाटी, केतन सोनी, जयंतिलाल नाकोडा, नानसिंह चौहान, तथा विद्यालय के प्राचार्य बलिराम बिल्लौरे सहित समस्त आचार्य परिवार ने मनीषा रावत एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
जनजातीय अंचल की प्रेरणा बनी ‘मनीषा’
मनीषा की यह सफलता न केवल उनके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अलीराजपुर जैसे जनजातीय अंचल की बेटियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी है। सीमित संसाधनों वाले छोटे गांव से निकलकर राज्य स्तरीय परीक्षा में इस तरह की उपलब्धि हासिल करना उनके आत्मविश्वास, परिश्रम और संकल्प का परिचायक है।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि “मनीषा जैसी छात्राएं हमारे लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि समर्पण और निरंतर प्रयास से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।”





