MPPSC Exam : दोबारा होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को झटका लगा

ओबीसी आरक्षण पर स्थिति साफ होने के बाद यह परीक्षा फिर कराई जाएगी

1349

Indore : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 फिर से कराई जाएगी। आयोग के सूत्रों ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए। जबकि, 577 पदों के लिए यह 2019 की मुख्य परीक्षा मार्च 2021 में हो चुकी है और परीक्षा के नतीजे भी आ गए। उत्तीर्ण हुए 1918 अभ्यर्थी इंटरव्यू का इंतजार कर रहे थे। पर,अब उन्हें फिर से मुख्य परीक्षा में शामिल होकर फिर से इंटरव्यू के लिए सफल होना पड़ेगा। यह पहली बार है जब मुख्य परीक्षा फिर से कराने का फैसला किया। MPPSC की तमाम परीक्षाओं के नतीजे और प्रक्रिया OBC आरक्षण के पेंच में उलझे हैं।
राज्य सेवा परीक्षा 2019 का मामला अलग है। 2019 की परीक्षा का रिजल्ट MPPSC ने नए भर्ती नियम के हिसाब से जारी किया था। पुरानी परीक्षाओं से अलग इसमें आरक्षित वर्ग के मेरिट होल्डर अभ्यर्थियों को अनारक्षित सीटों पर नहीं चुना। इस संशोधन के खिलाफ लगाई याचिका पर हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल को अपना फैसला भी सुना दिया था। कोर्ट ने पुराने भर्ती नियम यानी राज्यसेवा नियम 2015 के हिसाब से रिजल्ट को संशोधित कर जारी करने का आदेश दिया। अभ्यर्थी अब तक मान रहे थे कि रिजल्ट में ही संशोधन कर इंटरव्यू का रास्ता निकाल लिया जाएगा। पीएससी की ओर से साफ कर दिया गया है कि क्योंकि पुराने नियम का पालन करते हुए नया रिजल्ट जारी करना होगा।
यह संभव नहीं है कि पूर्व घोषित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू कराए जा सकें। इसलिए PSC को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 फिर से करवाना ही पड़ेगी। क्योंकि, ओबीसी आरक्षण का विवाद अभी कोर्ट में लंबित है इसलिए आरक्षण पर स्थिति साफ होने के बाद राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 भी फिर से आयोजित कराई जाएगी। PSC के इस रुख से आखिरी दौर तक पहुंचे 1918 अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा है। 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को फिर लौटने का एक और मौका मिलता दिख रहा, जो पहले असफल हुए थे।
MPPSC के सूत्रों के मुताबिक, अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि राज्यसेवा 2019 के इंटरव्यू करवा लिए जाए, पर यह संभव नहीं है। पुराने नियम से नया रिजल्ट बनेगा। इसके लिए मुख्य परीक्षा फिर से करानी होगी। ओबीसी आरक्षण पर स्थिति साफ हो जाए तो हम यह परीक्षा फिर से करवाएं।

कब क्या हुआ
नवंबर 2019 में पीएससी ने राज्यसेवा-2019 घोषित की थी। 12 जनवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 21 दिसंबर 2020 को जारी किया। प्रारंभिक परीक्षा से 10767 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए। 21 से 26 मार्च 2021 तक मुख्य परीक्षा आयोजित हुई और 31 दिसंबर 2021 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। मुख्य परीक्षा से 1918 अभ्यर्थी इंटरव्यू के अंतिम दौर के लिए चुने गए। फरवरी में इनके इंटरव्यू कराने की घोषणा करते हुए जनवरी 2022 में सभी से दस्तावेज भी MPPSC ने जमा करवा लिए थे।