MPPSC Exams Increased : लोकसभा चुनाव के कारण MPPSC की परीक्षाएं 9 जून से, इंटरव्यू समय पर ही!
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव के चलते लिखित परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है। अब 9 जून से एमपीपीएससी की भर्ती परीक्षाएं होगी। वहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके लिए एमपीपीएससी (MPPSC) के उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक परीक्षा के तहत 30 अप्रैल तक लेट फीस के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। अब इसकी परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी।
लोकसभा चुनाव घोषित होते ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में बदलाव काफी पहले कर दिया था। निर्वाचन कार्यों में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी आने से आयोग को परीक्षा आगे बढ़ाना पड़ी है। मार्च से लेकर जून तक किसी भी विभाग के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं रखी है।
अधिकांश परीक्षाएं मतगणना बाद करवाने का फैसला लिया है। वैसे आयोग ने साक्षात्कार कार्यक्रमों में कोई संशोधन नहीं किया है। अधिकारियों के मुताबिक, साक्षात्कार लेने वाली पैनल में ज्यादातर सदस्य बाहर से रहते हैं। इसमें विशेष कोई व्यवस्था नहीं करना पड़ती है और न ही अधिक संसाधनों की जरूरत रहती है। इसके चलते साक्षात्कार की प्रक्रिया आसानी से हो जाती है।
आयोग ने 15 अप्रैल के बाद साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के संबंध में कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें मतदान-मतगणना यानी 5 जून तक सिर्फ साक्षात्कार होंगे। चयनित उम्मीदवारों को पैनल सदस्य अपने मापदंडों पर परखेंगे। वैसे इन दिनों राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू चल रहे है। 290 पदों के लिए 1046 उम्मीदवारों को बुलाया है। 18 अप्रैल से 24 मई तक प्रक्रिया चलेगी।
अधिकारियों के मुताबिक 30 अप्रैल से 19 जून के बीच आधा दर्जन साक्षात्कार कार्यक्रम रखे है, जो विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया रखी है। आयोग के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव के बीच परीक्षा करवाना थोड़ा मुश्किल है। मार्च से मई के बीच होने वाली परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। वैसे साक्षात्कार समय पर करवाए जा रहे है।
साक्षात्कार
– 30 अप्रैल : अतिरिक्त होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी 2021
– 27 से 30 मई : राज्य वन सेवा परीक्षा 2021
– 31 मई : सहायक निदेशक सेरीकल्चर 2023
– 5 जून : राज्य यांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 (सहायक यांत्रिकी-सहायक इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर)
– 6-7 जून : राज्य यांत्रिकी सेवा परीक्षा सिविल 2022
– 18-19 जून : राज्य यांत्रिकी सेवा परीक्षा सहायक यांत्रिकी कृषि 2022
– 10-13 जून : सहायक पशु चिकित्सक सर्जन अधिकारी परीक्षा 2023
लिखित परीक्षा
– 9 जून : सहायक प्राध्यापक-गंथ्रपाल व क्रीडा अधिकारी परीक्षा 2022
– 23 जून: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024
– 30 जून: राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023
– 14 जुलाई :सहायक निदेशक ग्रामोद्योग 2023
– 4 अगस्त : सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022
– 25 अगस्त : खनिज अधिकारी व सहायक भौमिकीविद 2023
– 9-14 सितंबर : राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024
– 29 सितंबर : खनिज निरीक्षक परीक्षा 2023
– 6 अक्टूबर : राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024
– 15 दिसंबर : राज्य पात्रता परीक्षा 2024