MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित

1613
Exam Controller MPPSC
Exam Controller MPPSC

MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित

इंदौर:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 मई को 52 जिलों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 10521 कैंडिडेट का चयन किया गया है।

Visit the official website mppsc.mp.gov.in

उल्‍लेखनीय है कि गत 21 मई को आयोजित परीक्षा में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ और ‘राज्य निर्वाचन आयोग की तारीख’ पर प्रश्न पूछे गए थे। बाद में दोनों प्रश्न डिलीट कर दिए गए थे। बुधवार शाम राज्‍य सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया।

उल्‍लेखनीय है कि मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने पूर्व घोषित 457 पदों को दो भागों में बांट दिया है। मुख्य सूची में सिर्फ इतने ही पदों का रिजल्ट ही जारी किया गया है।

result mppsc 2022result mppsc 20221

Steps to download SSE Prelims 2022 result

  1. Visit the official website mppsc.mp.gov.in
  2. On the homepage, click on SSE Prelims 2022 result link
  3. The result will appear on the screen
  4. Check and download the result
  5. Take a printout for future referenceI