MPPSC Prelims Result Announced: MPPSC- 2024 की राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित
इंदौर: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा और वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर कट-ऑफ और लिखित परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि प्रीलिम्स में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
जानकारी के अनुसार आयोग ने कुल 124 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें से वन सेवा के लिए 14 और राज्य सेवा के लिए 110 पद रिक्त हैं। गत 23 जून को दो सत्रों में 53 जिला मुख्यालयों में प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कुल 553 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का कट-ऑफ जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 160 है। एससी के लिए 148, एसटी के लिए 138, ओबीसी के लिए 156 और ईडब्ल्यूएस के लिए 154 है। वहीं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 336, एससी के लिए 312, एसटी के 296, ओबीसी के लिए 330 और ईडब्ल्यूएस के लिए 332 है।
*कैसे देखे रिजल्ट*
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
होमपेज पर “What’s New” के सेक्शन पर जाएं।
राज्य सेवा/वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा रिजल्ट/कट-ऑफ के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ़ खुलेगा। यहाँ अपना रोल नंबर चेक करें। जिन भी कैंडीडेट्स का रोल नंबर दिया रहेगा, वे मुख्य परीक्षा दे पाएंगे।