
MPPSC State Service Exams: 87% पदों की चयन सूची घोषित
इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के विभिन्न पदों की 87% चयन सूची आज घोषित कर दी गई। उक्त परीक्षा में आवेदकों के साक्षात्कार 27 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित किए गए थे।
इस संबंध में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति हम यहां जस की तस दे रहे हैं:





