MP’s ‘3M’ Love : लालवानी का ‘3 M’ प्रेम मोदी की सादगी पर भारी पड़ा!

मंच, माला और माइक प्रेम के लिए उन्होंने इंदौर की जनता को नकार दिया!

596

MP’s ‘3M’ Love : लालवानी का ‘3M’ प्रेम मोदी की सादगी पर भारी पड़ा!

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा की सादगी पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का 3 M (मंच, माला और माईक) प्रेम भारी पड़ गया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी की आज की भोपाल यात्रा को भाजपा के मीडिया सेल द्वारा प्रचारित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इंदौर की घटना से दुखी होकर प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल यात्रा में कोई स्वागत नहीं कराया। प्रदेश सरकार और प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी बेहद सादगी से नरेंद्र मोदी की अगवानी की।

संजय शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस सादगी पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का ‘3 M’ प्रेम भारी पड़ गया। इंदौर की जिस घटना से मोदी इतने दुखी हो रहे हैं, उस घटना के लिए जिम्मेदार समझे जा रहे सांसद शंकर लालवानी इंदौर के नागरिकों के दुख दर्द में सहभागी बनने के बजाए शुक्रवार को भोपाल चले गए थे।

नागरिकों के प्रति सद्भावना व्यक्त करने के बजाए उनके सिर पर ‘3 M’ प्रेम सवार था। मंच, माला और माइक के प्रेम में अधिक अभिभूत होकर उन्होंने इंदौर की जनता को नकार दिया और अपने ‘3 M’ प्रेम को चुन लिया। विधायक ने कहा कि सांसद का यह व्यवहार इंदौर के नागरिकों के लिए एक नया दर्द देने वाला है। जो नागरिक इस घटना से पीड़ित और प्रभावित हुए हैं, वे तो सांसद के इस हकीकत वाले चेहरे को पहचानते हैं, लेकिन अब पूरे शहर को उनकी असलियत मालूम हो गई।