रैगांव में सांसद की हरकतों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, डैमेज कंट्रोल में जुटे नेता

536
Pachmarhi
Election

भोपाल: रैगांव विधानसभा क्षेत्र में सतना सांसद गणेश सिंह की हरकतों के कारण हुई पार्टी की किरकिरी ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है और अब पार्टी के नेता आज होने वाले मतदान के लिए डैमेज कंट्रोल करने में जुटे हैं। भाजपा के नेता ही मानते हैं कि मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के दौरे के बाद जो माहौल बना था, वह सांसद के कारण पलट गया है। ऐसे में स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के जरिये अंतिम दिन घर-घर जाकर वोटर को साधने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 26 अक्टूबर की रात सतना प्रवास के दौरान समाज के नेताओं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात के बाद रैगांव विधानसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण के चलते पहले से चल रहा बिखराव भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण करने लगा था।

इसके बाद सीएम चौहान तथा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की कोठी में हुई सभा के बाद भाजपा के पक्ष में माहौल बनने लगा था और पार्टी नेता इस तैयारी में थे कि अगले दो दिन तक इसके आधार पर पार्टी से दूर जाने वाले वोटर को रोकने में कामयाबी मिलेगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कल सितपुरा में जिस तरह से चुनाव प्रचार थमने के बाद सांसद गणेश सिंह ने बैठक की और उनके निज सचिवों द्वारा मीडिया कर्मियों का कैमरा और मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसके बाद सांसद की इस हरकत की चर्चा विधानसभा में घर-घर पहुंची है। ऐसे में पार्टी के स्थानीय नेता मान रहे हैं कि नुकसान होना तय है। इसे देखते हुए अब विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिये घर-घर संपर्क कर वोटर को साधने की कोशिश भाजपा कर रही है।