MP’s Biggest Flyover in Jabalpur: लोकार्पण 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी और CM डॉ. यादव करेंगे 

411

MP’s Biggest Flyover in Jabalpur: लोकार्पण 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी और CM डॉ. यादव करेंगे 

जबलपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में निर्मित मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर एलिवेटेड कॉरिडोर का 23 अगस्त को लोकार्पण करेंगे। 6.855 किलोमीटर लंबाई वाला यह फ्लाइओवर 1052 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लायओवर के लोकार्पण के लिये आमंत्रित किया था, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने 23 अगस्त को जबलपुर में कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी। यह फ्लाईओवर जबलपुर शहर के यातायात दबाव को कम करेगा और प्रदेश में आधुनिक आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक नया मानक भी स्थापित करेगा।