भोपाल रेलवे स्टेशन पर MP के पहले ‘पॉड कॉन्सेप्ट होटल’ का शुभारंभ,यात्रियों को मिलेगी आधुनिक, सुरक्षित और किफायती ठहराव की सुविधा

142

भोपाल रेलवे स्टेशन पर MP के पहले ‘पॉड कॉन्सेप्ट होटल’ का शुभारंभ,यात्रियों को मिलेगी आधुनिक, सुरक्षित और किफायती ठहराव की सुविधा

 

भोपाल: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर मध्यप्रदेश के पहले ‘पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम’ का आज भव्य शुभारंभ सांसद भोपाल आलोक शर्मा ने किया।

IMG 20250405 WA0056 scaled

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 70,000 यात्रियों की विश्राम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। पॉड स्टाइल होटल यात्रियों को कम खर्च में उच्चस्तरीय आराम, सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस अत्याधुनिक होटल का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा किया जाएगा।

IMG 20250405 WA0055

*क्या है पॉड स्टाइल होटल?*

यह एक आधुनिक अवधारणा है जिसमें यात्रियों को एक छोटे केबिन (पॉड) के रूप में निजी स्थान दिया जाता है। हर पॉड में सोने, सामान रखने, चार्जिंग, मनोरंजन (टीवी), वाई-फाई, मेकअप मिरर, और एसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयोगी है जो कुछ घंटों के लिए रुकना चाहते हैं या ट्रेन बदलने के इंतजार में हैं।

IMG 20250405 WA0052

*इस पॉड होटल में उपलब्ध सुविधाएं –*

एसी युक्त पॉड

हाई-स्पीड वाई-फाई

चार्जिंग पॉइंट

टॉयलेट (पुरुष व महिला अलग-अलग)

गीजर युक्त गर्म पानी

टीवी और मेकअप मिरर

सीसीटीवी निगरानी

लॉकर व लगेज रूम

दमकल सुरक्षा व्यवस्था

IMG 20250405 WA0050

कुल पॉड्स की संख्या: 78

फैमिली पॉड्स: 20

मल्टी बेड पॉड (पुरुष): 40

मल्टी बेड पॉड (महिला): 18

IMG 20250405 WA0049

चार्जेज:

पॉड होटल की दरें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काफी किफायती रखी गई हैं। मल्टी बेड पॉड्स की शुरुआती दरें मात्र ₹200 से शुरू होती हैं, जबकि फैमिली पॉड्स के लिए शुरुआती दर ₹400 निर्धारित की गई है। समय के अनुसार दरें बढ़ती हैं, जिससे यात्री अपनी आवश्यकता अनुसार समय और पॉड का चयन कर सकते हैं।

बुकिंग की सुविधा: यात्रियों के लिए ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट) और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर अनिवार्य होगा।

*यह सुविधा किन यात्रियों के लिए है उपयोगी?*

कुछ घंटे रुकने वाले यात्रियों के लिए

ट्रेन बदलने या लेट ट्रेन की स्थिति में

परिवार सहित यात्रा कर रहे लोगों के लिए

 

किफायती और सुरक्षित विश्राम की तलाश करने वालों के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर पॉड कॉन्सेप्ट होटल की यह शुरुआत भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई एक सराहनीय पहल है, जो भविष्य में अन्य स्टेशनों के लिए भी एक उदाहरण बनेगी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी , अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेन्द्र बघेल,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भोपाल श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, भोपाल श्री संजय मनोरिया, मंडल अभियंता (मुख्यालय) श्री श्याम नागर,क्षेत्रीय प्रबंधक, IRCTC श्री आर. भट्टाचार्य, संयुक्त महाप्रबंधक / पर्यटन, IRCTC श्री राजेन्द्र बोरबन मौजूद रहे।