MP’s First Vande Bharat Express From Bhopal To Delhi: रैक भोपाल पहुंचे
भोपाल: मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक आज भोपाल पहुंची. संभवत 1 अप्रैल से यह ट्रेन अपने ट्रैक पर चलेगी. देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के रेक चेन्नई से आज रात 8:00 बजे भोपाल पहुंची.
प्रधानमंत्री की योजना के तहत देश में 2019 से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से दिल्ली भी चलेगी. इस ट्रेन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रैक चेन्नई से चले थे जो आज रात 8:00 बजे भोपाल पहुंच गए हैं और अब संभवत 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर अपने रूट पर रवाना करेंगे. मोदी भोपाल प्रवास पर 1 अप्रैल को आ रहे हैं जिसमें वे सेना के तीनों अंगों की बैठक में शामिल होंगे और इस अवसर पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना कर सकते हैं।