MP का foundation day आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रूप में मनाया जायेगा

891

MP का foundation day आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रूप में मनाया जायेगा

 

भोपाल: राज्य शासन ने मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस foundation day आगामी एक नवम्बर को आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान राज्य और जिला स्तर पर समारोह आयोजित किये जायेंगे।

मध्य प्रदेश का foundation day

राज्य स्तर पर भोपाल में भव्य स्तर पर एक दिवसीय मप्र स्थापना दिवस समारोह (foundation day)का आयोजन शाम 6.30 बजे से किया जायेगा। आत्मनिर्भर मप्र के लिये जनभागीदारी अभियान की थीम पर 45 से 50 मिनिट के नृत्य नाट्य को ध्वनि प्रकाश माध्यमों से प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी।

foundation day
foundation day

जिला स्तरीय समारोह में राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय में किसी प्रमुख स्थान पर बड़ी स्क्रीन लगाकर सायंकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आम जनता को दिखाने का प्रबंध किया जायेगा।

foundation day

इसके अलावा आत्मनिर्भर मप्र के लिये जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभातफेरी इत्यादि के आयोजन किये जायेंगे।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, समाज सेवियों, धर्म गुरूओं और शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर परfoundation day में आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।