

MP’s Highways Will be Better Than America : दो साल में MP की सड़कों का नेटवर्क अमेरिका से बेहतर होगा, गडकरी ने भरोसा दिलाया!
बदनावर से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Badnawar (Dhar) : जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर बदनावर में ₹1352 करोड़ की लागत से तैयार हुए उज्जैन-बदनावर फोरलेन का उद्घाटन देश के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को सबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दो साल में मध्यप्रदेश के नेशनल हाईवे अमेरिका से भी अच्छे बनेंगे। एक साल मे 3 लाख करोड़ के काम हम पूरे करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि मै आप सबको इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्यप्रदेश के नेशनल हाईवे रोड का नेटवर्क अमेरिका से कहीं ज्यादा बेहतर बन जाएगा। यह भी कहा कि मैं जो घोषणा करता हूं, वह हवा में नहीं जाती। मै फोफड मारने वाला लीडर नहीं हूं। जो भी बात करूँगा वह डंके की चोट पर पूरी भी करूँगा।
केंद्रीय मंत्री ने बेहतर रोड के फायदे बताते हुए कहा कि जहां रोड अच्छा होता है, वहां व्यापार भी अच्छा होता है। गडकरी ने कहा कि किसी भी देश के विकास में चार चीजे महत्वपूर्ण होती है जिसे हम अंग्रेजी में इंफ्रास्ट्रक्चर कहते हैं। इसके साथ वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन चार चीज जहां होती है वहा उद्योग और व्यापार बढ़त है और जहा उद्योग व्यापार बढता है वहा रोजगार मिलता है और जहा रोजगार मिलता है वहा गरीबी और बेरोजगारी दूर होती है।
गडकरी ने मप्र की सड़कों की पहले की स्थिति पर ताना कसते हुए एक वाक्या भी सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था और दौरा कर रहा था। तभी एक जवान स्कूटर पर अपनी पत्नी को लेकर तेजी से जा रहा था मैरे साथ पुलिस की गाड़ियां थी। उसने हमारी गाड़ियों को ओवर टैक किया और पीछे मुड़कर बार बार देख रहा था। इतने मे मेरे पास बैठे पार्टी के प्रमुख ने कहा देखो वह आपको देख रहा है। मैने बोला वह मुझे नहीं देख रहा, वह देख रहा है रोड पर इतने गड्डे है पत्नी है कि गिर गई। हमारे नागपुर से जब लोग आते थे, तो महाराष्ट्र मे तो उनको नींद आती थी और मप्र लग जाता, तो नेचुरल नींद खुल जाती थी ऐसी हालत थी सड़कों की।
सभा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देशभर में सड़कों की स्थिति सुधरी है और आने वाले समय मे मध्यप्रदेश की सड़कें और यहां से गुजरने साले हाईवे विश्वस्तरीय हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में धार, पीथमपुर, उज्जैन, बड़नगर, नगदा, शाजापुर, इंदौर आने वाले समय में मेट्रोपोलियन सिटी बनने वाली है।