

MP’s Salary Hiked : सांसदों का वेतन एक लाख से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपए हुआ, दैनिक भत्तों में भी बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ी
नई दिल्ली: MP’s Salary Hiked: देश के संसद सदस्यों के वेतन और पूर्व सांसदों की पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। सांसदों का वेतन एक लाख से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपए किया गया है। सांसदों के दैनिक भत्तों में भी बढ़ोतरी हुई है। दैनिक भत्ता 2000 से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए किया गया है।
पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ी है। अब उन्हें 25000 की जगह 31000 रुपए प्राप्त होंगे। अतिरिक्त पेंशन 5 साल से अधिक सर्विस के लिए जो पहले 2 हजार रुपए प्रति महीने थी उसमें भी बदलाव किया गया है उसे अब 2,500 रुपए प्रति महीने कर दिया गया है।
बताया गया है कि सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है, जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी। इसपर सरकार का कहना है कि यह सैलरी इजाफा पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई है।
संसदीय कार्य मंत्रालय की जारी अधिसूचना के अनुसार, 1 अप्रैल 2023 से यह संशोधित वेतनमान लागू होगा.