MP’s Third Marriage : सांसद ने 18 साल की लड़की से तीसरी शादी की 

जिस दिन दूसरी पत्नी से तलाक लिया, उसी दिन तीसरा निकाह

1803

Islamabad :  पाकिस्तान के 49 साल के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने 18 साल की लड़की सईदा दानिया शाह से शादी रचा ली। आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ के सांसद है। वो मशहूर TV होस्ट भी हैं।

आमिर की दूसरी बीवी अभिनेत्री टूबा आमिर ने इंस्टाग्राम के जरिए ही आमिर से तलाक की बात कही। इंस्टाग्राम पर नई पत्नी के साथ फोटो साझा करते हुए सांसद ने कहा ‘पिछली रात 18 वर्ष की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली। ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार की हैं।’ आमिर लियाकत हुसैन ने सईदा दानिया शाह से निकाह करने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसद आमिर लियाकत हुसैन और सईदा दानिया शाह को शादी के लिए बधाई दी है। तो वही आमिर लियाकत हुसैन ने बधाई देने के लिए इमरान खान को शुक्रिया कहा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद और मशहूर टेलीविजन होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने तीसरी शादी की है। जानकारी के मुताबिक आमिर की दूसरी पत्नी ने इसी दिन उनसे तलाक भी लिया।