MP’s Threat : सांसद ने धमकाया ‘बहनों को भाजपा हजार रूपए देगी, वोट नहीं दिया तो बंद!’

VDO देखिए, खंडवा के सांसद ने लाड़ली बहनों से क्या बोला

2804

MP’s Threat : सांसद ने धमकाया ‘बहनों को भाजपा हजार रूपए देगी, वोट नहीं दिया तो बंद!’

 

Burhanpur : चुनाव आते ही नेताओं का ध्यान पूरी तरह चुनाव पर केंद्रित हो जाता है। उनकी हर कोशिश होती है कि कुछ भी करके उन्हें वोट मिले। फिर इसके लिए उन्हें कुछ भी बोलना पड़े, कुछ भी करना पड़े, वे पीछे नहीं हटते। लेकिन, खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने तो बोलने की सरकारी सीमाएं लांघ दी।

लाडली बहनों के कार्यक्रम में महिलाओं से कहा कि लाडली बहनों को हर महीने एक हजार रूपए मिलेंगे। यह पैसे हर साल मिलते रहेंगे। लेकिन, आपको इस बात का ध्यान रखना कि कमल पर मुहर जरूर लगाना। उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाले एक हजार रूपए महीना को भाजपा की तरफ से रिश्वत की तरह प्रदर्शित किया।

 

अपने भाषण के आखिरी में सांसद ने यह भी कहा कि यदि आपने जरा भी गड़बड़ की, तो फिर यह एक हजार रूपए भूल जाना। यानी भाजपा सत्ता से गई तो एक हजार रूपए मिलना भी बंद हो जाएंगे। उन्होंने लालच भी दिया और धमकी भी दी। इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर समेत सारे अफसर मौजूद थे। उनके सामने सांसद ने जो कहा वो आपत्ति जनक ही माना जाएगा।

कांग्रेस ने भी इस पर कटाक्ष किया। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट करके निर्वाचन आयोग मुख्य सचिव तक को उनके इस बयान पर संज्ञान लेने की बात कही। उन्होंने लिखा कि ‘खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर के एक कार्यक्रम में लाडली बहनों को 1000 रु.की बात कह वोट खरीद रहे हैं? कलेक्टर की मौजूदगी में BJP के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ पर वोट की अपील, धौंस भी? निर्वाचन आयोग व मुख्य सचिव संज्ञान लेंगे?

(मीडियावाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।)