श्री सिंधिया ने ताज़िये पर सेहराबंदी की

1820

श्री सिंधिया ने ताज़िये पर सेहराबंदी की

ग्वालियर। गोरखी इमाम बाड़े में रखे गए सिंधिया राजघराने के ताज़िये पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाज़री देकर परंपरागत सेहराबंदी की रस्म अदा की। शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ क़ादरी ने फ़ातिहा दी और मुल्क में अमनो-अमान कौमी एकता साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए दुआ की। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया।

देखिए वीडियो-

 

श्रीमंत सिंधिया ने शरीफ खान पत्रकार, नवाब खान, शहजाद खान,जावेद नियाज़ी, मुनव्वर मेव, बैजाद खान, नंद किशोर कुशवाह, शरीफ खान अब्दुल्ला टेंट, रहीस ताज़िया वाले, रफ़ीक टेंट, इमरान पठान, अब्दुल सईद, गुड्डू खान, राज खान, रियाज खान, मुबारिक़ ख़ान,समीर खान,अरशद अहमद, आदिल कुरैशी, असद कुरैशी, समद क़ादरी आरिफ कुरेशी, चुन्ना खान, सद्दाम हुसैन सिगोर, अब्दुल भाई, कलीम ब आदि को ताज़िया समारोह में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2023 07 29 at 11.10.23

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, बाल खांडे, आशीष प्रताप, मोहसिन बेग मिनाज उद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023 07 29 at 11.11.19