श्रीमती रजनी हुई रिटायर, कार्यालय ने दी विदाई

448

श्रीमती रजनी हुई रिटायर, कार्यालय ने दी विदाई

भोपाल: मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग के प्रेस प्रकोष्ठ में स्टेनोग्राफर श्रीमती रजनी आसुदानी के सेवानिवृत होने पर आज अधिकारियों कर्मचारियों ने विदाई दी।अपर सचिव एवं अपर संचालक जनसंपर्क डॉ एच एल चौधरी ने श्रीमती आसुदानी की 42 वर्ष की सेवाओं की सराहना करते हुए सुखमय भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपसंचालक जनसंपर्क अशोक मनवानी ,अन्य स्टाफ सदस्य और श्रीमती आसुदानी के परिजन उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 08 01 at 8.59.19 AM