मेडिकल कॉलेज मंदसौर में श्रीमती सोहन बाई कंकरेचा का हुआ देहदान

*श्रीमती कंकरेचा के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया*

415

मेडिकल कॉलेज मंदसौर में श्रीमती सोहन बाई कंकरेचा का हुआ देहदान

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / मंदसौर नगर के मेघदूत नगर निवासी स्व. श्रीमती सोहन बाई कंकरेचा के परिवारजनों ने उनके पार्थिव शरीर का देहदान श्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज, मंदसौर में किया। यह मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लिए देहदान है, जो स्वेच्छा से अध्ययन एवं अनुसंधान कार्य हेतु समर्पित किया गया।

श्रीमती कंकरेचा के पार्थिव शरीर को पुलिस के जवानों द्वारा राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी सहित अधिकारीगण और परिवारजन उपस्थित रहे।

IMG 20250925 WA0128

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज मंदसौर में इस देहदान से प्रेरणा मिलेगी है। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन और शोध कार्य में मदद मिलेगी। देहदान वास्तव में महादान है, इससे समाज को नई दिशा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है। बहुत कम लोग देहदान करते हैं, लेकिन यह परिवार आगे आकर समाज के लिए बड़ा संदेश दे रहा है।

IMG 20250925 WA0132

देहदान से प्रेरित होकर स्व. श्रीमती कंकरेचा के पति श्री छगनलाल कंकरेचा ने भी देहदान का संकल्प लिया है और इसके लिए फॉर्म मेडिकल कॉलेज में जमा करवा दिया है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस कार्य से प्रेरित हुए हैं।

इस अवसर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्व. श्रीमती कंकरेचा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार को इस महान कार्य के लिए सम्मानित किया गया।