MSME Minister Face to Face With Industrialist : MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा हुए उद्योगपतियों से रुबरु,औद्योगिक विकास पर की चर्चा
Ratlam : प्रवास पर आए प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम (MSME) मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने शनिवार शाम जिले के औद्योगिक विकास पर उद्यमियों से चर्चा की।इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ.शालिनी श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,लघु उद्योग भारती के सीपी आवतानी, नमकीन क्लस्टर के धर्मेंद्र मारु,महेन्द्र कृष्णानी, आशीष पालीवाल आदि उद्योगपति एवं महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, सीएसपी हेमंत चौहान, सहायक प्रबंधक नीरज वरकडे आदि उपस्थित रहें।
बैठक में सकलेचा ने जिले के औद्योगिक विकास परिदृश्य पर चर्चा करते हुए सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमियों के संबंध में शासन की सकारात्मक पॉलिसी से अवगत कराया।औद्योगिक विकास को गति देने के लिए किए जा रहें शासन के प्रयासों की जानकारी दी।मंत्री सकलेचा ने निर्देश दिए कि शीघ्र बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उद्यमियों की बैंक संबंधी परेशानियों को दूर किया जाए। औद्योगिक क्लस्टर्स निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु भी निर्देशित किया।बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा तथा औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा जिले के उद्योगों की गतिविधियों के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया गया।