Muhurat Trading: आज शाम 6.15 से एक घंटे के लिए शेयर मार्केट खुलेगा

इस साल भी दिवाली के दिन परंपरा के मुताबिक स्पेशल ट्रेडिंग

982

Mumbai : दिवाली के दिन आज केवल एक घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग (Special Trading) होगी। इस खास ट्रेडिंग के मुहूर्त को ही Muhurat Trading कहते हैं। इस मुहूर्त ट्रेडिंग के खास मौके पर बाजार एक घंटे के लिए खुलता है और निवेशक एक छोटा निवेश करके बाजार के ट्रेडिंग की परंपरा निभाते हैं। आज (4 November) मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6.15 से 7.15 मिनट तक है। आज शाम 6 बजे से लेकर 6.08 बजे तक प्री-ओपन Trend होगा। माना जाता है कि दिवाली के दिन बाजार में निवेश करना शुभ होता है। आज के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर निवेशक ज्यादातर खरीदारी करते है.                    IMG 20211104 WA0121

देशभर में लोग धूमधाम से दिवाली (Diwali) मना रहे हैं। दिवाली के कारण आज 4 नवंबर शेयर बाजार (Share Market) बंद रहेंगे। लेकिन, हर साल की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का आयोजन होगा। दिवाली के दूसरे दिन बलि प्रतिपदा होने के कारण 5 नवंबर को भी शेयर मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।                                                IMG 20211104 WA0120
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सबसे पहले लक्ष्मीजी की पूजा होती है। इसके साथ ही नए कारोबार की शुरुआत की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार आज के दिन कोई भी निवेश करने से सालभर घर में धन संपत्ति की कमी नहीं रहती। इसके साथ ही ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) से पहले बहीखाता की पूजा और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा की कामना करते हैं।
सालों से शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा चली आ रही है। माना जाता है कि आज के दिन ग्रहों की विशेष चाल के कारण Trend करना शुभ होता है। हर साल दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के लिए खास समय निर्धारित किया जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग के समय निवेशक एक खास तरह का वैल्यू बेस्ड स्टॉक (Value Based Stock) खरीदते हैं और उसे लंबे वक्त तक अपने पास रखते हैं। माना जाता है कि इस स्टॉक को अपने पास रखने से बरकत आती है और बहुत फायदा होता है। इस दिन ग्रहों की स्थिति ऐसी रहती है, कि जिस कारण आज निवेश करने पर फायदा होता है।