मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से दिया इस्तीफा

1293

मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से दिया इस्तीफा 

भोपाल: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से इस्तीफा दे दिया है।

इस संबंध में बताया गया है कि वासनिक ने इस जवाबदारी से मुक्त करने का आग्रह किया था और अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा था।

IMG 20220908 WA0093

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए जयप्रकाश अग्रवाल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुकुल वासनिक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव के रूप में लगातार कार्य करते रहेंगे।