Multiplex Ticket Rates:कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, मल्टीप्लेक्स समेत किसी भी सिनेमा हॉल में 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी टिकट की कीमत

526
Multiplex Ticket Rates

Multiplex Ticket Rates:कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, मल्टीप्लेक्स समेत किसी भी सिनेमा हॉल में 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी टिकट की कीमत

कर्नाटक सरकार ने मल्टीप्लेक्स सहित पूरे राज्य में फिल्म टिकटों की कीमतें फिक्स कर दी हैं। सरकार ने फिल्म थिएटर्स के मालिकों को मूवी की टिकट तय करने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि टिकटों की कीमत 200 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें एंटरटेन्मेंट टैक्स भी शामिल होगी।

 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार टिकट की अधिकतम कीमत ₹200 होगी। यह नियम सभी प्रकार के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स पर लागू होगा। कीमत में मनोरंजन कर शामिल है, यानी यह अंतिम राशि होगी जो दर्शक से ली जा सकेगी।

राज्य में लागू होंगी दरें
बता दें कि यह नियम कर्नाटक के सभी जिलों में एक समान रूप से लागू होगा, चाहे वह बेंगलुरु जैसे महानगर हों या छोटे शहर और कस्बे। इस फैसले से दर्शकों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो मल्टीप्लेक्स में महंगे टिकटों के चलते फिल्में देखने से कतराते थे। अब आम आदमी भी कम दाम में फिल्मों का आनंद उठा सकेगा।

कहानी संवाद: अंतर्राष्ट्रीय विश्वमैत्री मंच का अभिनव आयोजन -‘दो कहानी- दो समीक्षक’