Mumbai Hospitals Threatened : मुंबई में 50 अस्पतालों को बम की धमकी मिली! मचा हड़कंप!

259

Mumbai Hospitals Threatened : मुंबई में 50 अस्पतालों को बम की धमकी मिली! मचा हड़कंप!

 

मुंबई: मुंबई में आज सुबह हड़कंप मच गया जब 50 से ज्यादा अस्पतालों और चरनी रोड स्थित हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद बम स्क्वाड और पुलिस टीमें तलाशी अभियान के लिए इन प्रतिष्ठानों में पहुंचीं।

प्राप्त जानकारी अनुसार ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं, जिनमें कुछ देर में ब्लास्ट होगा. पुलिस ने बताया कि VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके ये ईमेल भेजे गए थे.

 

मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज और अन्य हॉस्पिटल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला. ये ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट से भेजे गए थे. जैसे ही अस्पतालों को थ्रेट ईमेल मिला, उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. बम स्क्वाड और पुलिस की टीमों ने अस्पतालों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.