श्रीलंका सीरीज में कर सकते हैं वापसी

फिट हो गए बुमराह और जडेजा!

560

श्रीलंका सीरीज में कर समुंबई

भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का शेड्यूल पूरा हो चुका है। उतार-चढ़ाव से भरा साल 2022 भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे जिसकी वजह से एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर है। इन खिलाड़ियों का ये साल लगभग इंजरी के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
भारतीय टीम को अब अगले साल यानी जनवरी 2023 में मैच खेलना है। भारत, श्रीलंका के खिलाफ सीमीत ओवर के मैचों के साथ साल की शुरुआत करने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन जनवरी और तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी।
इसी साल घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह बैक इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह एशिया कप के दौरान हुए घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। हालांकि वह इस इंजरी से रिकवर कर चुके हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के दौरान ये दोनों स्टार खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले ये खिलाड़ी पर्याप्त अभ्यास के लिए जितनी जल्दी टीम में वापसी कर ले यह उनके लिए ही बेहतर होगा।