Mumbai Rains: मुंबई-पुणे में आफत की बारिश का कहर ! IMD का रेड अलर्ट, , लोगों को बचाने के लिए बुलानी पड़ी सेना
मुंंबई और पुणे में जोरदार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पुणे में बारिश के पानी में कई इलाके डूबे हुए नजर आ रहे हैं. सीएम शिंदे ने भी जानकारी देते हुए बताया पुणे में हालात बेहद खराब हैं
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बीएमसी ने अभिभावकों को आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह भी किया है. गुरुवार को सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.सड़कों पर समंदर जैसी स्थिति है. चेंबूर की सड़कें नाले में बदली दिखाई दे रही हैं. मुंबई की सात झीलों में से एक विहार झील ओवरफ्लो हो चुकी है. मीठी नदी उफन रही है. पुणे की हालत और बुरी है. कई सोसाइटियों में पानी घुस गया है. स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. यह बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है.पुणे में करंट से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
आईएमडी ने बताया कि इस दौरान अंधेरी के मालपा डोंगरी इलाके में सबसे ज्यादा 157 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पवई के पासपोली में 155 मिमी और डिंडोशी में 154 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस वजह से शहर के कई रेलवे ट्रैक भी पानी से लबालब भरे हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/MJXRpoPW1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
भारी बारिश के चलते पुणे के कई रिहायशी इलाके में पानी भर गया. गुरुवार को लगभग 70 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस बारीश में पुणे की कई रिहायशी कॉलोनियां डूब चुकी है.
पुणे में भारी बारिश से लोगों को बचाने के लिए सेना को सड़क पर उतरना पड़ा. बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित सिंहगढ़ रोड इलाके में लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है. जरूरत पड़ने पर सेना लोगों को एयरलिफ्ट भी करेगी.
इसके अलवा भी राहत अभियान के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग और शहर की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
आईएमडी ने मुंबई और आसपास के जिलों ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूरे दिन कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. यह अलर्ट शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए जारी किया गया है.
महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में आईएमडी ने रत्नागिरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं सिंधुदुर्ग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पुणे में तेज बारिश की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है.
मुंबई और कोंकण तटीय क्षेत्र सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने के निर्देश दिए हैं. शिंदे ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नगर निकाय, पुलिस आदि को मौसम विभाग से मौसम के बारे में नियमित जानकारी लेकर नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए उसके अनुसार योजना बनानी चाहिए. उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने, बाढ़ नियंत्रण विधियों को अपनाने और आवश्यकतानुसार यातायात में बदलाव किए जाने पर जोर दिया.
Mumbai-Pune Rain : मुंबई और पुणे में बारिश का कहर टूटा, पुणे में 4 की करंट से मौत!