मुंबई की नाटक निर्देशक जूली को मिला सुंदर अगनानी रंगमंच सम्मान, भारत भवन में 2 दिन में मंचित हुए 6 हास्य व्यंग्य प्रधान सिंधी नाटक

193

मुंबई की नाटक निर्देशक जूली को मिला सुंदर अगनानी रंगमंच सम्मान, भारत भवन में 2 दिन में मंचित हुए 6 हास्य व्यंग्य प्रधान सिंधी नाटक

अगले वर्ष रंगमंच निर्देशक अशोक बुलानी होंगे सम्मानित

भोपाल: भारत भवन के अंतरंग रंगमंच सभागृह में 28 और 29 सितंबर को 6 सिंधी हास्य नाटक प्रस्तुत किए गए। इनकी पेशकश भोपाल, इंदौर, मुंबई, नागपुर और जयपुर के रंग कर्मियों द्वारा की गई।

अगनानी परिवार और सिंधी रंग समूह संस्था द्वारा सिंधी साहित्य अकादमी और भारत भवन न्यास के सहयोग से यह दो दिवसीय समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में मुंबई की वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक और पोगो डिज्नी जैसे अनेक कार्यक्रमों में ध्वनि देने वाली आर्टिस्ट जूली तेजवानी को सम्मानित किया गया। जूली को स्व सुंदर अगनानी रंगमंच सम्मान प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2024 09 30 at 20.39.25

गत वर्ष सुंदर अगनानी स्मृति प्रथम सिंधी नाट्य समारोह में यह पुरस्कार फिल्म और टीवी अभिनेता श्रीचंद माखीजा (नुक्कड़ फैम) को मिला था। समारोह संयोजक श्री मनोहर अगनानी रिटायर्ड आईएएस ने बताया कि आगामी वर्ष भोपाल के वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक अशोक बुलानी को सुंदर अगनानी स्मृति रंगमंच सम्मान दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 09 30 at 20.39.25 1

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र लालचंदानी, सिंधी अकादमी के निदेशक राजेश कुमार वाधवानी, प्रख्यात शिशु रोग सर्जन डॉक्टर के एस बुधवानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ छाया बुधवानी, विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव श्री बी डी इसरानी, समाजसेवी राजेंद्र मनवाणी, राज मनवाणी, श्री जे डी गोलानी, श्री जयपाल, आईपीएस श्री विजय खत्री सहित अनेक रंगमंच कलाकार साहित्य और कला प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मनवाणी ने किया। इस अवसर पर छह नाटकों के प्रतिभागी निर्देशकों का सम्मान भी किया गया।