Munich Summit : सीएम डॉ यादव म्यूनिक में आयोजित इंवेस्टर मीट में भारतीयों से हुए रूबरू, रतलाम के गौरव डांगी ने दी शुभकामनाएं!
Ratlam : जर्मनी के म्यूनिक में सीएम डॉ मोहन यादव के प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश इन्वेस्टर समिट आयोजित की गई थी। समिट में देश की ख्यातनाम कंपनियों के सीईओ तथा अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। समिट में म्यूनिक में मध्य प्रदेश के रहवासी जो म्यूनिक में कार्यरत हैं उन्हें भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। म्यूनिक की फाइव स्टार होटल में आयोजित इस गरीमामय आयोजन में 200 से अधिक प्रबुद्धजन मौजूद रहें जिनसे डॉ मोहन यादव रुबरु हुए।
जिसमें रतलाम के उद्योगपति एवं लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ सदस्य नवीन डांगी के सुपुत्र गौरव डांगी ने सीएम डॉ मोहन यादव से औपचारिक भेंटकर विकास और अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के म्यूनिक आगमन पर शुभकामनाएं दी। बता दें कि गौरव डांगी जर्मनी के म्यूनिक में विप्रो कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर आसीन हैं आपको यह बता दें कि म्यूनिक के रहवासी गौरव डांगी रतलाम के सराफा व्यवसाई तथा रतलाम सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विशाल पिता सुरेश डांगी के चाचा के लड़के भाई हैं जिन्होंने भी गौरव डांगी को शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि म्यूनिक जर्मनी का तीसरा सबसे बड़ा नगर हैं। यह जर्मनी के बवेरिया राज्य की राजधानी हैं। इसकी जनसंख्या लगभग 13 लाख से अधिक है। यह इसार नदी पर स्थित हैं। कई सालों से म्यूनिख जर्मनी का सबसे अच्छे शहरों में शुमार हैं।
देखिए वीडियो!