Municipal Commissioner Issues Notice to Remove Stable : निगम आयुक्त ने 24 घंटे में तबेले हटाने का सूचना-पत्र किया जारी!

502

Municipal Commissioner Issues Notice to Remove Stable : निगम आयुक्त ने 24 घंटे में तबेले हटाने का सूचना-पत्र किया जारी!

 

Ratlam : शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु नगर निगम एक्ट के विरूद्ध नगरीय सीमा क्षेत्र में संचालित मवेशियों के तबेले को हटाने की कार्यवाहीं के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार 8 तबेले मालिकों को 24 घन्टे में तबेले हटाने हेतु नगर निगम द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया। 24 घन्टे में तबेले हटाने हेतु वार्ड क्रमांक 17 में गल्लू गवली खेतलपुर, लीला बाई, सोहनलाल, शांतिलाल ईश्वर नगर, वार्ड क्रमांक 21 में कालूराम चौधरी, राकेश गवली, भागीरथ मोरिया व लालू पिता लक्ष्मण गुर्जर रत्नेश्वर रोड़ गली नम्बर 1 को 24 घन्टे में अपने तबेले हटाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया।

IMG 20241018 WA0107

स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेशी व उनके बाड़े व तबेलों शहर तो गंदा होता ही हैं साथ ही उत्पन्न गंदगी से मच्छर पैदा होते हैं जिससे नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं। निगम एक्ट के विरूद्ध शहर में संचालित गाय, भैंस, सूअर व अन्य पशुओं के तबेले एवं बाड़े तोड़ने की कार्यवाहीं की जा रही है। मवेशी पालकों के अनुरोध हैं कि वे अपने तबेले व बाड़े स्वंय हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा तबेले को हटाया जाकर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी

*क्या कहते हैं कमिश्नर!* 

इस संदर्भ में निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि समयावधि पश्चात नगर निगम द्वारा तबेलों को तोड़ा जाकर संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।