शिवज्योति अर्पणम के वृहद कार्यक्रम को नगर निगम की टीम ने बनाया जीरो वेस्ट आयोजन
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर क्षिप्रा नदी के घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीपक प्रज्वलित कर विश्व रिकार्ड कायम करने के वृहद आयोजन “शिवज्योति अर्पणम” का पूरा कार्यक्रम जीरोवेस्ट रहा। कार्यक्रम के बाद रात 10:30 बजे से ही करीब 500 कर्मचारियों की टीम के साथ नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने घाटों पर से बुझे हुए दीपकों को उठाकर बचा हुआ तेल इकट्ठा कर साफ सफाई में लग गए। स्वयं आयुक्त को कार्य करते देख निगम कर्मचारियों की टीम उत्साहित हो कार्य कर रही थी, इस कार्य में कई पार्षदो एवं एमआईसी सदस्यों ने भी भागीदारी की। जहाँ दीपकों में बचा हुआ तेल इकट्ठा करने के साथ ही पुनः दीपकों का संकलन किया गया।
बताया गया कि इन उपयोग किए हुए दीपक से होम कंपोस्टिंग मटके, कुल्हड़ बनाए जाएंगे, बचा हुआ तेल गौशाला की खाद्य सामग्री बनाने में उपयोग होगा वहीं तेल की खाली बोतलों से उद्यान हेतु कुर्सियां गमले एवं सौंदर्यीकरण के कार्य किए जायेंगे, व रूई की बाती से गद्दे, कपड़े बनाये जाएंगे। रात से ही घाटों की सफाई में जुटे अमले ने अपना काम करते हुए अल सुबह तक घाटों को साफ कर दिया। जिससे कल सोमवती अमावस्या के पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके।