Municipal Corporation’s Action : सड़क पर खड़े कार, ठेले, गुमटी पर नगर निगम की कार्रवाई!

मूसाखेड़ी क्षेत्र में सबसे पहले कार्रवाई, बड़ी संख्या में वाहन जब्त!

147

Municipal Corporation’s Action : सड़क पर खड़े कार, ठेले, गुमटी पर नगर निगम की कार्रवाई!

Indore : इंदौर नगर निगम की टीम ने सड़क पर लावारिस खड़े कार, ठेले और गुमटी पर बड़ी कार्रवाई की। मूसाखेड़ी क्षेत्र में कार्रवाई को करते हुए निगम ने बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त गया। आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई शहर के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी। महापौर ने पिछले दिनों नागरिकों से यह अपील की थी कि वे स्वच्छता में सहभागी बने और सड़क पर लंबे समय से खड़े अपने वाहनों को हटा लें।

निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा भी लगातार यह चेतावनी दी जा रही थी कि सड़क पर लंबे अरसे तक बिना उपयोग के खड़े रहने वाले अटाला वाहनों के खिलाफ निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शुक्रवार सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा ने अपने दौरे के दौरान देखा कि मूसाखेड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में वाहन रोड डिवाइडर के आसपास खड़े हैं। इन वाहन पर धूल जमी हुई है और वाहनों के नीचे कचरे का ढेर लगा हुआ है। इससे स्पष्ट हो रहा था कि इन्हें लम्बे समय से हटाया नहीं गया है और इनका उपयोग भी नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ठेले और गुमटी भी डिवाइडर के पास में खड़े कर दिए गए।

इस पर अभिलाष मिश्रा ने नगर निगम के जोनल कार्यालय क्रमांक 11 और 18 को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस निर्देश के परिपेक्ष में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी और अवध नारायण ने शुक्रवार सुबह जल्दी कार्रवाई शुरू करवाई गई। इन दोनों जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र जांगिड़ तथा विकास मिश्रा सुबह 7 बजे अपनी टीम को लेकर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच गए। इनके साथ में निगम की रिमूवल गैंग, निगम के वाहन जपती के ट्राले और निगम की जेसीबी भी शामिल थी। निगम के द्वारा यहां पर कार्रवाई करते हुए करीब 8 कार जब्त की। यह कार यातायात पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपी गई।

इसके साथ ही सड़क के बीच में लगे हुए हाथ ठेले और गुमटी भी बड़ी संख्या में जब्त कर लिए गए हैं। निगम की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई शहर के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी। जिन नागरिकों के द्वारा अपने अटाला हो चुके वाहन भी सड़क में लगा दिए गए हैं ऐसे वाहन को निगम के द्वारा जब्त किया जाएगा।