मुख्यमंत्री से मिली नगर परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष

MTech की परीक्षा छोड़ इन्दौर से CM से मिलने झाबुआ पहुंची अध्यक्ष,पानी की समस्या हल करने का किया आग्रह

818

मुख्यमंत्री से मिली नगर परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष

कमलेश नाहर की रिपोर्ट

राणापुर: झाबुआ में रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर परिषद ओर मंडल कार्यकर्ताओ की परिचय के लिये सामान्य चर्चा की । मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा एक परिवार है और हम सभी इस के सदस्य है। जनता की सेवा करना ओर उन के जीवन को सहज और सरल करना विकास करना हमारा कर्तव्य है।

इस दौरान राणापुर नगर परिषद अध्यक्ष दीपमाला नलवाया, उपाध्यक्ष प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री से नगर की पानी की समस्या से अवगत करवाया । नर्मदा से पाईप लाइन की मांग की ।नगर परिषद को आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए सहयोग की भी मांग की। दीपमाला नलवाया ने कहा कि राणापुर में हमारे पास सिर्फ 2 बार का पानी दे सकते है इतना ही पानी बचा है। आप इस ओर ध्यान दे और हमारी समस्या का स्थाई हल कर ,हमे नर्मदा पाईप लाईन से पानी देने की मंजूरी दे। मंडल कोषाध्यक्ष आशिष सोनी ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिऐ कहा कि हमारी अध्यक्ष अपनी एमटेक की परीक्षा छोड़ राणापुर की जनता की मांग आप तक रखने के लिए इंदौर से आई है। आप इस के त्याग का प्रतिफल जरूर दे ।

राणापुर के राणा सागर तालाब के सौंदर्य करण ओर गंदगी इस मे ना मिले इस के लिए हमे अतिरिक्त बजट देने की व्यवस्था करे। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस के लिए जरूरी बैठ कर अधिकारीयो को निर्देश दूंगा। आप की पानी की समस्या को हल करने के लिए जो सम्भव होगा, वो करूंगा।