

Municipal Tax : निगम से संबंधित करों की बकाया राशि शत-प्रतिशत वसूल की जाए: निगम आयुक्त भट्ट!
दुकान, गुमटी किराए की बकाया राशि 4 मार्च तक जमा कराए अन्यथा होगी सील!
Ratlam : नगर निगम से संबंधित करों की बकाया राशि शत-प्रतिशत 31 मार्च तक वसूल किए जाने हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संपत्तिकर, जलकर, राजस्व, विकास शाखा, लायसेंस विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधितों को निर्देशित किया।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने सर्वप्रथम संपत्तिकर विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि संपत्तिकर के ऐसे बड़े बकायादार जिन्होंने अपनी बकाया राशि जमा नहीं कराई उन्हें नोटिस जारी कर बकाया राशि वसूल की जाएं अन्यथा कुर्की की कार्यवाही जाए।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम स्वामित्व के मार्केट की दुकान एवं गुमटी के ऐसे बड़े बकायादार जिन्होंने अपने किराए की राशि जमा नहीं कराई है। उन्हें 4 मार्च मंगलवार तक बकाया किराया राशि जमा कराने हेतु नोटिस जारी किया जाकर राशि वसूल की जाये अन्यथा बुधवार 5 मार्च से दुकान, गुमटी सील करने की कार्यवाही की जाए।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने जलप्रदाय विभाग की बकाया वसूली की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि बकाया राशि सख्ती से वसूल की जाये अन्यथा संबंधित के नल विच्छेद की कार्यवाही की जाए साथ ही अवैध से वैद्य नल कनेक्शन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए।
इसके अलावा विकास शाखा की समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निर्देशित किया कि विकास शाखा की विभिन्न योजनाओं के भवन, भूखण्ड के लीजरेंट की राशि शत-प्रतिशत वसूल की जाए। इसके अलावा ऐसी दुकानें जिनका लायसेंस नहीं बना है उनके लायसेंस बनाये जाएं, लायसेंस नवीनीकरण व लायसेंस फीस वसूल की जाए।
आयोजित बैठक में उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल के अलावा देवेन्द्र पुरोहित, नीरज यादव, वासुदेव बैरागी, सतीश यादव, प्रियंका पाल, महेश व्यास, विष्णु कुमावत, ऋषि पंड्या, राजेन्द्र सिंह राठौर, जितेन्द्र सिसोदिया, पवन सोलंकी, राजेश डोडिया आदि उपस्थित थे।