
Murder Accused Caught : श्यामलाल हत्याकांड का 11वां आरोपी भी पकड़ाया!
Ratlam : जिले के ग्राम बड़ोदिया में शादी में 25 मई को नाचने की बात पर हुए विवाद की रंजीश के बाद पुनः एक शादी के कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों के लोगों में फिर से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान श्यामलाल नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। घटना पर शहर के थाना स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 452/25 धारा 103, 109 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था। मामले में पुलिस ने तत्परता पूर्वक कारवाई करते हुए घटना के 6 घंटे के भीतर ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रकरण के 2 आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए थे।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना स्टेशन रोड की टीम द्वारा फरार आरोपी विकास (25) पिता रामचंद्र भीलवाड़ा निवासी गांव बड़ोदिया थाना स्टेशन रोड को भी गिरफ्तार किया गया। मामले का 1 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिसकी तलाश में टीम जूटी हुई है।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ स्वराज डाबी, उपनिरीक्षक कन्हैया अवस्या, हेमंत परमार, धीरज सिंह, अनिल सोलंकी की भूमिका रहीं,!





