Murder: बस ड्राइवर ने पत्नी को गोली मारी, हत्या को एक्सीडेंट बताने की कोशिश नाकाम, गिरफ्तार

जानिए हत्या के पीछे की वजह

261
2 Miscreants Arrested

Murder: बस ड्राइवर ने पत्नी को गोली मारी, हत्या को एक्सीडेंट बताने की कोशिश नाकाम, गिरफ्तार

Indore: इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में बुधवार रात एक झकझोर देने वाली घटना हुई, जहां एक निजी स्कूल के बस चालक ईश्वर ने अपनी पत्नी रानी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि ईश्वर का उसी स्कूल की एक महिला शिक्षक के साथ अफेयर चल रहा था, जिसका विरोध रानी कर रही थी। जब रानी ने इस रिश्ते का विरोध शुरू किया तो मामले ने गंभीर रूप ले लिया।

हत्या के बाद आरोपी ने इसे सड़क हादसे बताने की नाकाम कोशिश की। वह शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतका रानी (28 वर्ष) को उसके जेठ-जेठानी एमवाय अस्पताल लेकर आए और बताया कि वह वाहन से टकराई थी। डॉक्टरों ने शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया, लेकिन रानी के भाईयों ने शव देखकर तुरंत हत्या की पुष्टि की। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ईश्वर का अन्य महिला से प्रेम संबंध था और वह बार-बार रानी से मारपीट करता था। राखी के दिन ईश्वर ने फोन पर कहा था कि ‘तीन दिन में फाइल निपटा दूंगा’।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की किंतु वह बार-बार एक्सीडेंट ही बताता रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली पाए जाने के बाद उसने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि रानी घर लौट रही थी, तब उसने हेलमेट लगाकर उसे बाइक से गोली मारी और फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश कर रही है, जो उसके साथ इस सनसनीखेज आपराधिक घटना में शामिल था।

रानी की शादी 11 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे बेटी मिनाली(7) और बेटा गिर्राज(3) हैं। वह स्कूल में हाउसकिपिंग का काम करती थी, जबकि आरोपी पति घर के उत्तरदायित्वों से बचता था और रानी को मायके भेज कर तलाक लेना चाहता था। रानी राखी की ड्यूटी पूरा कर देवास में अपने मामा के यहां से लौट रही थी, तभी यह दुखद घटना हुई।

पुलिस ईश्वर से लगातार पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।