Murder by Friend’s: शराब और मुर्गा पार्टी के दौरान 54 वर्षीय विशाल सिंह सेंगर की उसके ही मित्रों ने कर दी हत्या

860

Murder by Friend’s: शराब और मुर्गा पार्टी के दौरान 54 वर्षीय विशाल सिंह सेंगर की उसके ही मित्रों ने कर दी हत्या

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: Murder by Friend’s: छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि शराब और मुर्गा पार्टी के दौरान 54 वर्षीय विशाल सिंह सेंगर की उसके ही मित्रों ने हत्या कर दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो आरोपी पुलिस हिरासत में लिए गए हैं। अलीपुर चौकी अंतर्गत बड़ा गांव में हुई रात को हत्या के बाद सुबह 12 बजने से पहले आरोपी देवेंद्र रैकवार और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव का है जहाँ सिर कटी लाश मिली है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना बीती रात रात की बताई जा रही है जहां विशाल सिंह नाम के युवक को अज्ञात लोगों ने सिर काटकर मौत के घाट उतार दिया है और उसके शरीर से सर को काटकर धड़ से अलग कर दिया है।

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस और उसके आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच करने और साक्ष्य एकत्रित करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस पूछताछ जारी है।