Murder of a minor : अप्राकृतिक कृत्य के बाद नाबालिग की हत्या, पुलिस ने अंधे क़त्ल का खुलासा किया

1095

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone : पुलिस ने नाबालिग बालक की हत्या कर रेत में दफनाने के सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। नाबालिग के परिजनों के साथ ही काम करने वाले 22 वर्षीय कृष्णा पिता अशोक मराठा ने नाबालिग हत्या की। नाबालिग बालक को शराब पिलाकर जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया। परिजनों को बताने की धमकी पर आरोपी युवक ने नाबालिग बालक की पत्थर मारकर हत्या कर शव को रेत की खदान में ही दफना दिया था।

यह घटना खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम मुरल्ला की है। आरोपी युवक ने नाबालिग की पत्थर मारकर हत्या कर दी और शव को उसी स्थान पर रेत की खदान में दफना दिया था। बड़वाह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर हत्या करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कृष्णा पिता अशोक मराठा हरदा जिले के खिड़कियां का रहने वाला है और ग्राम मुरल्ला स्थित एक क्रेशर पर नाबालिग के साथ ही काम करता है।

मृतक नाबालिग को मंगलवार शाम 4 बजे उसके घर से शराब पिलाने का कहकर अपने साथ नर्मदा किनारे नर्सरी की झाड़ियों में लेकर गया था। जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ शराब पिलाकर अप्राकृतिक कृत्य किया। इस दौरान नाबालिग ने उसकी इस हरकत की जानकारी घर वालों को देने की बात कही, तभी डर के कारण आरोपी कृष्णा ने नाबालिग का पत्थर से सिर कुचलकर उसको मौत के घाट उतार दिया। बाद में मृतक को खदान में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि बड़वाह थाने पर सूचना मिली थी की एक बालक 8 मार्च से लापता है। जिसका परिवार वही क्रेशर मशीन पर मजदूरी करता था। जब पुलिस द्वारा सर्चिंग की गई तो मालूम पड़ा कि 22 वर्षीय कृष्णा नाम के युवक से साथ उसे आखरी बार देखा गया था। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसके द्वारा बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उसकी पत्थर से हत्या कर रेत की खदान में उसे दफना दिया। आरोपी की निशानदेही पर बालक का शव बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद उसे भय था की कही उसकी पोल नहीं खुल जाए इसी डर से आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।