Murder: कार्तिक मेला घूमने आए युवक की चाकू मारकर हत्या

लड़की को छेड़ने पर हुआ था विवाद, देर तक मेले में मचता रहा हंगामा

963
Ex Corporator Murdered

Murder: कार्तिक मेला घूमने आए युवक की चाकू मारकर हत्या

लड़की को छेड़ने पर हुआ था विवाद, देर तक मेले में मचाता रहा हंगामा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । पड़ोसी जिले आगर से अपने रिश्तेदार के यहा जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए दीपू की उज्जैन के प्रसिद्ध कार्तिक मेला परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपीयों को अभी तक गिरफ्तार नही किया जा सका हैं ।

सूत्रों ने बताया कि आगर निवासी युवक दीपू जादम उज्जैन के बापू नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहा जन्मदिन मनाने आया था, जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग कार्तिक का मेला घूम रहे थे । तभी वहा बैठे कुछ बदमाशों ने उनके परिवार की लड़की से छेड़ाछाड़ की, लड़की द्वारा विरोध करने पर काफी देर तक विवाद चलता रहा । मेले में हो रहे विवाद से कुछ देर तक उहापोह की स्तिथि बन गई । मामला पुलिस तक पहुंचा, इसी दौरान कुछ युवकों ने चाकू निकाल कर दीपू के सीने में उतार दिया । और वहा से फरार हो गए ।
विवाद की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं पड़ताल शुरू कर मृतक का शव मेले में से उज्जैन जिला अस्पताल में पहुंचाया । पुलिस ने बताया कि मृतक का सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा । महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया एवं आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश के लिए टीम रवाना की ।