Big News- Murder of Atiq-Ashraf: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या,पकड़े गए तीनों हमलावर

पुलिस का एक जवान भी घायल

7622

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व बहुबली सांसद अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या कुछ युवकों ने गोली मार की है। घूमनगंज इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हमले में यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान हमलावर तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की किसी ने हत्या कर दी। उन दोनों को उस वक्त मारा गया, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों को मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को गोली मारी गई। तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी। तीनों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। इससे पहले एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था।

13 अप्रैल के दोपहर मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन पर एक मैसेज फ्लैश हुआ। जिसने भी उसका मजमून पढ़ा उसे सहसा यकीन नहीं हुआ। तस्दीक करने के लिए दो से तीन बार मैसेज पढ़े गए। उसमें लिखा था कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद व उसके सहयोगी को एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया। करीब डेढ़ महीने पहले वारदात करने के पहले अपराधी जिस तरह से पकड़ से बाहर थे, लोगों के जेहन में यह मामला और पुलिस का इकबाल दोनों ही धुंधला पड़ने लगा था, लेकिन, पुलिस ने कानून की ताकत का एहसास करा दिया।

पकड़े गए गोली मारने वाले

बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पास के पुलिस थाने में ले जाया गया