Murder of Entire Family : बदमाशों ने पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या की, कारण पता नहीं!

शिक्षक की पत्नी ने चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की, उसी पर शक!

369

Murder of Entire Family : बदमाशों ने पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या की, कारण पता नहीं!

Amethi (UP) : यहां एक बड़ी वारदात हुई। बदमाशों ने घर में घुसकर एक सरकारी अध्यापक, उसकी पत्नी और दो अबोध बच्चों को गोली मार दी। चारों की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस को पता चला कि शिक्षक की पत्नी ने रायबरेली के किसी चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी। उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है।

हत्या की यह वारदात शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे की है। मृतक शिक्षक सुनील भारती अपने परिवार के साथ अहोरवा भवानी इलाके में किराए के कमरे पर रहता था। वह जिले के सिंहपुर ब्लॉक में एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वह रायबरेली जिले जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का रहने वाला था। सुनील के परिवार में उसकी पत्नी पूनम भारती, एक बेटी दृष्टि (6) और एक 2 साल की बेटी थी।

गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने सुनील, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अहोरवा भवानी चौराहे से होते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना शिवरतनगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वारदात की जानकारी मिलते ही अमेठी एसपी अनूप सिंह मौके भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने एक पुलिस टीम गठित कर बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। वहीं इस घटना का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया। घटना पर सीएम योगी ने शोक जताया, साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। सीएम ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की इस वारदात के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या शिक्षक सुनील का किसी के साथ कोई विवाद था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। अगर सुनील का विवाद था तो पूरे परिवार को क्यों खत्म किया गया। अगर सुनील को किसी से जान से मारने की धमकी मिली थी तो क्या सुनील ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। वहीं बदमाशों की संख्या का भी अभी पता नहीं चल पाया है।सुनील रायबरेली जिले का रहने वाला है तो उसके परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई। परिवार वाले भी अमेठी पहुंच गए।

IMG 20241004 WA0022

शिक्षक की पत्नी ने छेड़छाड़ की एफआईआर की थी

इस हत्याकांड की जांच के बीच एक अलग जानकारी भी निकल कर सामने आई है। 18 अगस्त 2024 की एक एफआईआर मिली। यह केस शिक्षक की पत्नी पूनम भारती की तरफ से दर्ज कराया गया था। पूनम भारती ने किसी चंदन वर्मा नाम के शख्स के खिलाफ अश्लील हरकत, मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देने का आरोप लगाया था।

केस की एफआईआर कॉपी के मुताबिक पूनम भारती अपने बच्चे का इलाज कराने सुमित्रा अस्पताल गई थी। वहां रायबरेली के रहने वाले चंदन वर्मा ने उनके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर पति सुनील कुमार को थप्पड़ों से मारा और जान से मारने की धमकी दी। पूनम भारती का आरोप था कि चंदन वर्मा पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस एफआईआर कॉपी साफ-साफ कह रही हैं कि अगर भविष्य में उनके या उनके पति के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा।