पूर्व सरपंच की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

423

पूर्व सरपंच की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के मामले में आरोपी और अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जहां दिनाँक 18 दिसम्बर 2023 को हुई 41 वर्षीय पूर्व सरपंच की गोली मारकर हुई हत्या मामले में हुई जाँच में ओआय गया कि चार आरोपियों के द्वारा प्रापर्टी संबंधी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 302,34 IPC का मामला दर्ज कर एक 24 वर्षीय आरोपी निवासी ग्राम लखरावन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं इसी प्रकरण में एक और अन्य 27 वर्षीय आरोपी जो निवासी ग्राम निवारी, थाना गढ़ीमलहरा, जिला छतरपुर को आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा है।

●प्रॉपर्टी विवाद में कई हत्या..

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनाँक 17.12.2023 को आरोपी निवासी पन्ना रोड छतरपुर का जन्मदिन होने से मृतक व सभी आरोपी दो चार पहिया थार गाड़ियों से फोरलेन के पास डोरमेटरी पर गये। प्रापर्टी के कारण मृतक पूर्व सरपंच ग्राम पठापुर व मुख्य आरोपी निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर में विवाद हुआ था। मुख्य आरोपी अपने साथ लायसेंसी पिस्टल लिये था जो मृतक व मुख्य आरोपी के मध्य प्रापर्टी के मुनाफे को लेकर वाद विवाद होने लगा। मृतक के साथ आरोपियों द्वारा झूँमा-झटकी की गई। मुख्य आरोपी (जो निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर) के द्वारा मृतक को जान से मारने की नियत से अपनी लायसेंसी पिस्टल से गोली मार दी व सभी के द्वारा मृतक के परिवारवालों को एक्सीडेंट होने संबंधी कहानी बनाकर मिशन अस्पताल में छोड़कर भाग गये।

●और भी आरोपी अभी फरार..

वहीं अभी उक्त मामले में मुख्य आरोपी निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर व उसके साथी आरोपी निवासी पन्ना रोड छतरपुर की गिरफ्तारी होना शेष है जिनकी तलाश लगातार की जा रही है।