Murder of Lady Teacher : लेडी टीचर की हत्या, घर में हाथ बंधा हुआ शव मिला!

जानिए, घटना के बारे में CSP ने क्या बताया!

1186
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Murder of Lady Teacher : लेडी टीचर की हत्या, घर में हाथ बंधा हुआ शव मिला!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : एलआईजी कॉलोनी के नजदीक श्रीकृष्ण कॉलोनी में एक स्कूल टीचर महिला की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया गया कि रात 11 बजे के लगभग आरती पति रवि मकवाना की हत्या उसके ही घर के अंदर की गई। पुलिस को घटनास्थल पर महिला के हाथ बंधे हुए मिले और गले में धारदार हथियार से चोट के निशान भी पाए गए। महिला का पति कुवैत में नौकरी करता है।

सीएसपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि यह महिला एक प्रायवेट स्कूल में टीचर थी और ट्यूशन भी करती थी। महिला का एक बच्चा भी है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार और सीएसपी रविंद्र वास्कले मौके पर पहुंच गए थे। धार कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302 मे प्रकरण दर्ज करते हुए इस हत्या के पूरे मामले की जांच कर रही है।