Murder of Live in Partner : लिव इन पार्टनर हत्या की, फिर उसे काटा और कुकर में उबाल दिया!

शव सड़ने की बदबू पड़ौसियों को आई तो उन्होंने पुलिस को बुलाया, तब राज खुला!

1345

Murder of Live in Partner : लिव इन पार्टनर हत्या की, फिर उसे काटा और कुकर में उबाल दिया!

 

Mumbai : यहां एक लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने कटर से लाश के टुकड़े किए और फिर उन्हें कई टुकड़ों में काटकर कुकर में उबाल दिया। इस वारदात की जानकारी लोगों को तब लगी, जब फ्लैट से बदबू आई। यह घटना मीरा रोड इलाके की है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये भी पता चला है कि मनोज मुंबई के बोरिवली में एक दुकान चलाता है। लेकिन उसका कारोबार क्या है, अभी ये बात निकलकर सामने नहीं आई है।

IMG 20230608 WA0030

मामला शहर के मीरा रोड स्थित नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है। सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था। 7वीं मंजिल के इसी फ्लैट में यह हत्या हुई। जब शव सड़ने की बदबू फ्लैट से बाहर आई और पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो सच्चाई पता चली। पुलिस जब मौके पर पहुँची तो फ्लैट में उसे महिला के शव के कई टुकड़े मिले। पुलिस को पता चला कि वो महिला लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
शुरुआती तफ्तीश में पता चला कि मरने वाली महिला की शिनाख्त सरस्वती वैद्य के रूप में हुई, जो अपने 56 साल के दोस्त मनोज साहनी के साथ पिछले तीन साल से रह रही थी। जांच में पता चला है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए थे। पुलिस का अंदाजा है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई और फिर शव के टुकड़े किए। फ्लैट से पुलिस को जो कुछ मिला और दिखा, उसे देखकर खुद पुलिस को भी होश फाख्ता हो गए। क्योंकि वहां सिर्फ लाश के टुकड़े ही करने का खुलासा नहीं हुआ बल्कि लाश को कुकर में डालकर उबालने के भी सबूत सामने आए।

दोनों में झगड़ा हुआ फिर हत्या की
मुंबई पुलिस ने महिला के दोस्त मनोज को गिरफ्तार भी कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में खुद मनोज ने पुलिस को बताया है कि सरस्वती के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। असल में पिछले कुछ अरसे में दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे और बात बात पर अब दोनों के बीच कहासुनी होने लगी थी। लेकिन, बात झगड़ा यहां तक पहुँच जाएगा कि बात हत्या तक पहुँच जाएगी मनोज की कही बात पुलिस के गले नहीं उतर पा रही। पुलिस ने हत्या और हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने की मनोज साहनी की हरकत की सारी जानकारी इकट्ठा कर रही है।

हत्या के बाद कटर खरीदा
पुलिस को अभी तक यही पता चला है कि मनोज ने तीन से चार दिन पहले हत्या की ये वारदात अंजाम दी और उसके बाद आरोपी मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा जिससे उसने सरस्वती वैद्य के शव के टुकड़े किए। इतना ही नहीं फ्लैट में पुलिस ने जब ये देखा कि वहां आरोपी ने सरस्वती के शरीर के कुछ हिस्सों को कुकर में डालकर उबाला भी था। लाश के टुकड़ों को क्यों उबाला इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका। पुलिस का अंदाजा है कि हो सकता है कि लाश से आने वाली बदबू को कम करने और उससे बचने के लिए ही लाश के टुकड़ों को उबाल दिया। पुलिस इस बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।