Murder of Mother : बेटी ने ही मां की हत्या कर, मार्बल कटर से पांच टुकड़े कर डाले!

पुलिस अभी तक कारण पता नहीं कर सकी कि उसने ऐसा क्यों किया!

1324

Murder of Mother : बेटी ने ही मां की हत्या कर, मार्बल कटर से पांच टुकड़े कर डाले!

Mumbai : तेईस साल की एक बेटी ने ही अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद मार्बल कटर से उसके पांच टुकड़े किए। मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के पंडाल के एकदम सामने वाली इमारत से सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और बॉडी के हाथ-पैर मार्बल कटर से काटकर अलग कर दिए और बॉडी को पॉलीथिन और कपड़े से बांधकर रख दिया, जिसमें से पैर को कपड़े से लपेटकर स्टील की पानी वाली टंकी में छिपा दिया।

मृतक का नाम वीणा जैन है, जिसकी उम्र 55 साल थी और उनकी बेटी का नाम रिंपल जैन है। घटना के बाद मामा को हुआ बेटी पर शक हुआ। मुंबई पुलिस के जोन-4 के डीसीपी डॉ प्रवीण मुंढ़े ने बताया की 14 मार्च की शाम 8 बजे आरोपी रिंपल के मामा सुरेश कुमार पोरवाल आरोपी के साथ कालाचौकी पुलिस स्टेशन आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी बहन वीणा लापता है और उन्हें उनकी बेटी रिंपल पर शक हो रहा है। इसके बाद हमारी टीम उनके इब्राहिम कासम चौल पहुँची, जहां पर वीणा अपनी बेटी रिंपल के साथ रहती थी। घर की स्थिति देखी तो हमें शक हुआ की कुछ तो गड़बड़ है, जिसके बाद अलमारी की तलाशी लेने के लिए जैसे ही खोला उसमे से बदबू आने लगी। जब ध्यान से देखा तो पता चला को उसमें एक डीकंपोज हो चुका शव है, जिसके बाद पुलिस ने वहां एफएसएल की टीम बुलाई जिसने घर की पूरी तरह से जांच की। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए केईएम अस्पताल भेजा गया, ताकि पता चल सके की हत्या कैसे की गई और कब की गई।

मार्बल कटर, चॉपर और चाकू का इस्तेमाल
डीसीपी प्रवीण ने आगे बताया कि लड़की ने बॉडी के कुछ टुकड़े किए थे, जिसके लिये उसने इलेक्ट्रॉनिक मार्बल कटर, चॉपर और चाकू का इस्तेमाल किया। पूछताछ के दौरान उसने शरीर के एक हिस्से को स्टील के पानी के टंकी में छिपाकर रखने की बात कही, जिसके बाद उस टंकी को देखा गया और उसमें से शरीर का एक हिस्सा मिला, जिसे कपड़े में लपेटकर रखा गया था। उसे भी केईएम अस्पताल भेजा गया। डीसीपी प्रवीण में आगे बताया की हमारी जांच के बाद हमने आरोपी बेटी रिंपल जैन को गिरफ़्तार कर लिया है और उसके कोर्ट में पेश किया। उससे हम पूछताछ कर रहे हैं। हमने इस मामले में एफआईआर आईपीसी की धारा 302, 201 और आर्म्स एक्ट की धारा 4, 7, 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है।

मामा ने बयान में कही ये बात
आरोपी रिंपल के मामा सुरेश कुमार पोरवाल ने पुलिस को बताया कि इसके पहले वो पिछले साल 26 नवंबर के दिन वो वीणा से मिला था। उसके बाद नहीं मिल पाया था। वो उसे हर महीने का खर्चा दिया करता था। 14 मार्च के दिन पोरवाल की बेटी वीणा को पैसे देने के लिए गई थी, लेकिन रिंपल ने दरवाजा नहीं खोला, जिस वजह से उसे शक हुआ तो उसने अपने पापा (पोरवाल) को बताया और फिर उसकी मां वहां पहुंची, फिर भी रिंपल दरवाज़ा नहीं खोल रही थी। इसके बाद उसका भाई आया उसने दरवाज़ा ज़बरदस्ती खोला और जब वीणा नहीं दिखाई दी, तो उसने रिंपल से पूछा कहां है वो तो उसने कहा वो कानपुर गई है। इसके बाद उन्हें शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है।फिर जाकर ये लोग रिंपल को लेकर पुलिस स्टेशन पहुँचे।

पड़ोसी ने बताया ‘बदबू आती थी’
एक पड़ोसी ने बताया की मुझे कई बाद बदबू आई। लेकिन, मुझे लगा यहां बड़े-बड़े चूहे हैं, शायद कोई मर गया होगा और रिंपल और उसकी माँ अक्सर साथ में शॉपिंग के लिए ज़ाया करते थे। लेकिन, उसकी माँ की तबियत ख़राब होने के कारण वो नहीं जा पाती थी तो ये जाया करती थी। जैसे फुटपाथ पर भीख मांगने वाले होते हैं, पूरा शरीर पर काला होता है, धूल मिट्टी लगी होती है और कई दिनों तक ना नहाने की वजह से बदबू आती है, ठीक वैसे ही रिंपल को भी हमने देखा है। ऐसा लगता था वो कई दिनों से नहाई नहीं थी। हमने कई दिनों से उसकी मां को भी नहीं देखा था। एक बार तो किसी ने पूछा था तो उसने कहा की वो कानपुर किसी के यहाँ गई है।