Murder of Son : दूसरी पत्नी के कहने पर पिता ने 7 साल के बेटे की हत्या की!

मासूम की मां नहीं थी, सौतेली मां उसे नहीं चाहती!

1022

Murder of Son : दूसरी पत्नी के कहने पर पिता ने 7 साल के बेटे की हत्या की!

Indore : तेजाजी नगर इलाके के लिंबोदी में एक पिता ने अपने ही सात साल के बेटे की पहले तो जमकर मारपीट की। उसके बाद गला घोंटकर हत्या करके फरार हो गया। बताते हैं कि पिता ने यह कृत्य अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर किया। तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हत्यारे पिता की तलाश जारी है।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की लिम्बोदी में एक हैवान पिता ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर सात साल की मासूम की हत्या कर फरार हो गया। मृतक मासूम के मामा ने बताया कि प्रतीक की सगी माँ का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। इसके बाद पिता शिशुपाल ने दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद से ही सौतेली माँ मासूम प्रतीक को परेशान कर रही थी। रविवार रात सौतेली माँ ने हैवान पति से कहा कि साथ मे प्रतीक रहेगा या में रहूंगी।
देर रात पिता ने संभवत शराब के नशे में प्रतीक के साथ पहले जमकर मारपीट की। उसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या करके फरार हो गया। सुबह जब प्रतीक के दादा-दादी उठे और देखा तो प्रतीक मृत अवस्था मे लहूलुहान पड़ा था। गले पर चोंट के निशान भी दिख रहे थे। इसके बाद प्रतीक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवा कर जांच शुरू कर हत्यारे पिता की तलाश शुरु कर दी