Murder of Wife & Suicide : इंदौर में पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला!

568
Murder of Wife & Suicide

Murder of Wife & Suicide : इंदौर में पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला!

पारिवारिक कलह के चलते 70 वर्षीय ताराचंद ने पत्नी की हत्या कर छत से कूदकर जान दी!

Indore : शुक्रवार दोपहर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर पैलेस में एक रहस्यमय घटना घटी, जहां 70 साल के ताराचंद खत्री ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री की हत्या कर ली। इसके बाद ताराचंद ने तीन मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2025 04 04 at 19.28.36

जानकारी के अनुसार, सिल्वर पैलेस कॉलोनी में ताराचंद, उनकी पत्नी सीमा, बेटा हरीश और बहू एक साथ रहते थे। हरीश एक फुटवियर की दुकान चलाता है, जबकि घटना के समय घर पर केवल ताराचंद, उनकी पत्नी और बहू मौजूद थीं। दोपहर में जब बहू कचरा फेंकने गई, तो लौटने पर उसे सास लहूलुहान स्थिति में मिली।

WhatsApp Image 2025 04 04 at 19.28.32 1

पड़ोसियों के अनुसार, ताराचंद और सीमा के बीच काफी देर से विवाद चल रहा था। गुस्से में आकर ताराचंद ने सीमा पर कैची से कई हमले किए। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और थोड़ी देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। जब ताराचंद को पता चला कि पत्नी की मौत हो गई तो ताराचंद ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Also Read: Reunion of 1974 Batch Bureaucrats: मसूरी में 1974 बैच के सिविल सर्विसेस का 50 वर्षीय गोल्डन जुबली रीयूनियन कार्यक्रम, MP कैडर के 6 अधिकारियों ने भाग लिया 

पुलिस ने बताया है कि पारिवारिक मतभेद और ताराचंद की मानसिक स्थिति इस घटना के मुख्य कारण हो सकते हैं। पुलिस जांच जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।