Murder on Making Smoking VDO : सिगरेट पीने का वीडियो बनाया तो मार डाला!

889

Murder on Making Smoking VDO : सिगरेट पीने का वीडियो बनाया तो मार डाला!

जानिए क्या था पूरा मामला

इंदौर। सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाने की बात पर था नाराज एक छात्र ने दूसरे की हत्या कर दी। तुकोगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर 11वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र की चाकू मार दिया था। चाकूबाजी की सूचना के बाद आरोपी छात्र को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।

तुकोगंज थाने के टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक यह घटना स्वामी विवेकानंद स्कूल की है। 12वीं में पढ़ने वाले समर्थ कुशवाह निवासी गोमा की फेल को उसके जूनियर साथी ने चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रात 9 बजे समर्थ की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक समर्थ ने अपने जूनियर स्टूडेंट का सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाया था। इस बात से आरोपी नाबालिग छात्र नाराज था। पुलिस ने दोपहर में ही आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया था।

समर्थ पर हमले से पहले नाबालिग छात्र अपने साथियों के साथ मिलकर समर्थ के दोस्त पर हमला कर चुका था। समर्थ के दोस्त ने उसे पहले ही बता दिया था कि उस पर हमला होने वाला है। जिस पर समर्थ भी अलर्ट था। लेकिन, अचानक हुए हमले में समर्थ संभल नहीं पाया और उसे चाकू का वार ज्यादा तेज होने के चलते चोट गंभीर लगी। जिसमें उसे अस्पताल में ब्लड ज्यादा बह गया। इससे उसकी मौत हो गई।